टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) इन दिनों अपनी तेज गेंदबाजी के चलते सुर्खियां बटोर रहे हैं. उमरान मलिक का आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन रहा है और आई पी एल 2022 में वह कई बार 150 से ज्यादा स्पीड गेंद फेंक चुके हैं. यह अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है जिसके कारण हर कोई उमरान मलिक की तारीफ कर रहा है.
उमरान मलिक से इंप्रेस हुए हरभजन:- उमरान मलिक की तेज गेंदबाजी देखकर और उनकी रफ्तार से इंप्रेस होकर भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह काफी प्रभावित है. उमरान मलिक से हरभजन सिंह उस समय ज्यादा प्रभावित हुए जब पंजाब किंग्स के साथ टीम के मुकाबले में अकेले उमरान मलिक ने पंजाब किंग्स के 3 विकेट चटका दिए.
एक नया खिलाड़ी होने के नाते यह रिकॉर्ड है. जिसके बाद उनका हालिया प्रदर्शन देखते हुए पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह का कहना है कि यह बंदा मैच विनर साबित हो सकता है. इसीलिए अब हरभजन सिंह का कहना है कि उमरान मलिक को t20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम में जगह मिलनी चाहिए.
मेगा ऑक्शन के समय चार करोड़ में शामिल हुए थे उमरान !
जानकारी के लिए बता दें कि आई पी एल 2022 के मेगा ऑक्शन के समय टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खिलाड़ी उमरान मलिक चार करोड रुपए में टीम में शामिल हुए थे. वह t20 वर्ल्ड कप 2021 में बद और नेट गेंदबाज टीम इंडिया का पार्ट रह चुके हैं.
पिछले सीजन आईपीएल में वह महज तीन खेल ही खेल पाए थे. जिसके बाद अब वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पूरी तरह से आईपीएल में भाग ले चुके हैं. जानकारी के लिए बता दें कि आई पी एल 2022 में उमरान मलिक 150 से ज्यादा की स्पीड गेंदबाजी कर चुके हैं.
मौजूदा सीजन में उमरान मलिक ने छह मुकाबलों में 22.33 की औसत से 9 विकेट चटकाए हैं. इसके साथ ही उनका बेस्ट प्रदर्शन 28 रन पर चार विकेट रहा है. उमरान मलिक के बेहतर प्रदर्शन में कोई दो राय नहीं है. अब देखना बाकी होगा कि टीम इंडिया हरभजन सिंह की बात मानकर उन्हें टीम में जगह देती है या नहीं !