आज हम बात करने जा रहे हैं आईपीएल (IPL) में नजर आने वाले बेहद नए खिलाड़ी उमरान मलिक ( Umran Malik) के बारे में. इन दिनों उनकी तेज गेंदबाजी इस कदर प्रसिद्ध हो गई है कि लोग उन्हें जम्मू एक्सप्रेस के नाम से बुलाने लगे हैं.
यहां तक कि नामी बल्लेबाज भी अब उनकी गेंदों से डरने लगे हैं. उनका बेहतर प्रदर्शन आईपीएल में उनके आंकड़े बोलते हैं. थॉमसन की तरह उमरान भी कहते हैं कि उन्हें बल्लेबाजों को आउट करने से ज्यादा मजा बल्लेबाजों की हेलमेट पर गेंद मारने में आता है.
जानकारी के लिए बता दें कि उमरान मलिक इस बार हैदराबाद सनराइजर्स की तरफ से खेल रहे हैं. जिसके बाद उनके बेहतर प्रदर्शन के कारण कई दिग्गज खिलाड़ियों जैसे कि हरभजन सिंह ने भी यह कहा है कि इस खिलाड़ी को अब इंडियन टीम में जगह मिलनी चाहिए.
आ सकते हैं इंडियन जर्सी में नजर ! जैसा कि आप जानते होंगे कि आने वाले जून के महीने में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के खिलाफ सात t20 मैच खेलेगी. आयरलैंड के दौरे पर इस बार सीनियर्स को रेस्ट दिया जा चुका है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि उमरान मलिक को भी टीम में जगह मिल सकती है.
इसके अलावा एक वजह यह भी है कि टीम इंडिया को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज भी खेलनी है ऐसे में माना जा सकता है कि नए खिलाड़ियों को आयरलैंड सीरीज में खेलने का मौका जरूर मिलेगा. अगर ऐसा होता है तो निश्चित तौर पर उमरान मलिक को भी टीम इंडिया का हिस्सा बनने का मौका जरूर मिलेगा.
इस बार आईपीएल में उमरान मलिक ने जिस तरह 150 किलोमीटर/ घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी की है उन्होंने सभी दिग्गज खिलाड़ियों को भी काफी प्रभा वित किया है. उमरान ने इस बार UAE में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के साथ बतौर नेट बॉलर अपनी भूमिका निभाई थी. जिसमें उनका प्रदर्शन काफी बेहतर रहा था.
इसी के साथ यह भी बताया जा रहा है कि बीसीसीआई इस साल खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए फास्ट बॉलिंग पूल में गेंदबाजों की अपनी संख्या बढ़ाना चाहता है. इसीलिए टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर को जगह मिली तो तय है. लेकिन बेंच पर टी नटराजन, अर्शदीप और उमरान मलिक भी किसी हिसाब से पीछे नहीं है.