ये है भारत के मशहूर क्रिकेटर्स जो बेशुमार दौलत होने के बावजूद भी करते हैं सरकारी नौकरी‌

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसे भारत में खूब पसंद किया जाता है. भारत में क्रिकेट के लाखों नहीं बल्कि करोड़ों दीवाने हैं और गली गली इस खेल की चर्चा है. भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने अपना अतुल्य योगदान इसमें दिया है.

वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिनके अतुल्य योगदान के कारण उन्हें सरकारी नौकरी भी मुहैया करवाई गई है. हालांकि सरकारी नौकरी कई मशहूर क्रिकेटर को प्राप्त हुई थी लेकिन इनमें से कुछ ही ऐसे हैं जो आज भी सरकारी नौकरी करते हैं.

1–कपिल देव :– भारतीय क्रिकेट टीम को 1983 में पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले कपिल देव ने लंबे समय तक क्रिकेट में अपनी बेहतरीन भूमिका निभाई है. जिसके चलते उनके पास आज दौलत और शोहरत की कोई कमी नहीं है. आपको बता दें‌ कि कपिल देव ने अब क्रिकेट से सन्यास ले लिया है लेकिन वह अब भी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैनात है.

2–हरभजन सिंह :– तेज़ गेंदबाज़ हरभजन सिंह की शानदार गेंदबाजी को भला कौन भूल सकता है! खैर हरभजन सिंह भी अब अपनी शानदार गेंदबाजी से दूर हो चुके हैं. लेकिन आपको बता दें कि हरभजन सिंह पंजाब राज्य में पुलिस डिपार्टमेंट में एक अफसर है. वर्तमान में उनकी पदोन्नति भी हो चुकी है और वह डीएसपी के पद पर काम कर रहे हैं.

3–सचिन तेंदुलकर :– दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी अब क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. उन्होंने विश्व क्रिकेट में भी अपनी एक गहरी छाप छोड़ी है. जिसकी वजह से उन्हें भारतीय वायुसेना से विशेष सम्मान भी प्राप्त हुआ और उन्हें भारतीय वायु सेना में ग्रुप कैप्टन का पद प्राप्त है.

4–महेंद्र सिंह धोनी :– ठंडी ककड़ी कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी जितनी शांति से क्रिकेट के मैदान में अपना बल्ला चलाते थे उसे भला कौन भूल सकता है ! अपने शांत व्यवहार के चलते ही महेंद्र सिंह धोनी कई लोगों के फेवरेट बने हुए हैं. आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर कार्यरत हैं. वह अपने खाली समय में ड्यूटी पर जाते हैं.

5–यजुवेंद्र चहल :– बेहद कम अवस्था में क्रिकेट पर अपनी शानदार पैठ जमा चुके युजवेंद्र चाहल आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उन्होंने राष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा इंटरनेशनल स्तर पर भी अपनी एक खास जान पहचान बना ली है. आपको बता दें कि चाहल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में इंस्पेक्टर के पद पर भी कार्यरत है.

6–जोगिंदर शर्मा :– साल 2007 में t20 वर्ल्ड कप जिताने में भारत की अभूतपूर्व सहायता करने हेतु जोगिंदर शर्मा का योगदान कोई नहीं भूल सकता. हालांकि इस शानदार मैच के बाद जोगिंदर शर्मा क्रिकेट के मैदान में कम ही नजर आए. लेकिन आपको बता दें कि जोगिंदर शर्मा हरियाणा में डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं.