रवि कुमार दहिया ने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मैडल जीत कर देश का नाम रोशन किया है। रवि ने भारत के लिए 2008 के बाद अब 2021 में सिल्वर मैडल जीता है। मैडल जीत कर घर वापिस आने के बाद रवि ने सेमीफाइनल मैच के बारे में कुछ बातें बताई।
कज़ाकिस्तान के खिलाड़ी के रवि को काटने की घटना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी और खबरों में इस बात की चर्चा भी बहुत हुई थी। मैच के दौरान इस तरह से काटना मैच के नियमों के खिलाफ है और मैच ख़त्म होने के बाद रवि ने रेफरी से इस बात की शिकायत भी की परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई।
रवि ने बताया कि मैच के दौरान जोश-जोश में कभी कभी ऐसा हो जाता है। मैच में रवि की पकड़ से छूटने के लिए दूसरे खिलाड़ी ने उन्हें बाजु पर अपने दांतो से काटा। रवि का कहना है कि उन्हें कोई विवाद नहीं चाहिए था।
मैच ख़त्म हो चूका था और वह मैच जीत भी चुके है। अब आगे उन्हें अपने फाइनल मैच पर फोकस करना था। यही कारण था कि रवि इस झमेले में नहीं पड़ना चाहते थे।
रवि ने यह भी बताया कि मैच ख़त्म होने की बाद दूसरे खिलाड़ी ने उनसे माफी मांग ली थी। और अब यह उनका दोस्त बना है तो बात को आगे बढ़ाने का कोई फायदा नहीं था। इस घटना के बाद रवि ने तगड़ी वापसी की और टोक्यो ओलंपिक में अपना अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए आगे बढ़े।
हालाँकि फाइनल में उन्हें हार का सामना करना पड़ा और रूस के पहलवान से वह गोल्ड मैडल नहीं जीत पाए। परन्तु देश को उनके सिल्वर मैडल पर गर्व है। रवि ने कहा कि वह अपने सिल्वर मैडल से खुश है परन्तु वह और बेहतर कर सकते है।
उन्होंने अपने तरफ से पूरी मेहनत की परन्तु जीत नहीं पाए। रवि का कहना है अब उनकी तैयारी इतनी मजबूत होगी की अगले ओलंपिक में वह इस सिल्वर मैडल को गोल्ड में बदल कर रहेंगे।