Tokyo Olympics: भारत की झोली में आया सोना, नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में गोल्ड जीत रचा इतिहास

नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच के दिखाया। इन्होंने टोक्यो ओलंपिक्स में भारत के नाम पहला गोल्ड मैडल किया है। नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतकर भारतीय खेलों में नया इतिहास रच दिया है। 4 अगस्त को क्वालीफाइंग राउंड पार करने के बाद कहा कि यह उनका पहला ओलिंपिक मैच है और इसके लिए वह बहुत खुश भी है।

शुरू में यह इतना अच्छा नहीं कर रहे थे पर क्वालीफाइंग राउंड में इनका निशाना सटीक लगा। आगे मुझे निशाने पर और ज्यादा ध्यान देना होगा। इसी के साथ यह सबसे जवान व्यक्ति है जो ओलंपिक्स में आए है और 88.07 थ्रो के साथ इस साल के 4थे बेहतरीन थ्रो भी बने है।

नीरज चोपड़ा ने शनिवार 7 अगस्त को बेहतरीन खेल खेला और 2017 के जेर्मनी से आए वर्ल्ड चैंपियन जोहानस वेटर के खिलाफ खेल कर गोल्ड मैडल जीता। सभी देशों के खिलाड़ियों का काफी अच्छा प्रदर्शन रहा और सब ही अपनी बेहतरीन तैयारी के साथ आए थे।
नीरज ने अपने सेमीफाइनल के पहले प्रयास में 86.59 मीटर भाला फेंक कर टॉप पर रहकर फाइनल में जगह बनाई थी।

फिर नीरज ने शुरू हुए जैवलिन मुकाबले में अपने पहले दो प्रयासों में सबसे शानदार भाला फेंका था। उन्होंने सबसे पहला थ्रो 87.03 मीटर का फेंका जो सबसे आगे लगा था। इसके बाद उन्होंने दूसरे थ्रो में 87.58 मीटर का थ्रो फेंका।

इन दोनों प्रयासों की दूरी नीरज के अलावा कोई और खिलाडी छू नहीं पाया। भाला फेंकने में नीरज का प्रहार इतना तेज था कि इनके आस पास भी कोई भटक नहीं पाया। नीरज भारत की ओर से व्यक्तिगत रूप से गोल्ड मैडल जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाडी है

इस से पहले अभिनव बिंद्रा ने निशानेबाज़ी में बीजिंग ओलिंपिक 2008 में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड मैडल जीता था।
23 वर्षीय एथलीट नीरज ने ओलिंपिक में जो प्रदर्शन किया है यह भारतीय ओलिंपिक के पन्नों में दर्ज हो गया है।

पूरा देश आज इस गोल्ड मैडल से बहुत ज्यादा खुश है। सोशल मीडिया पर लोग भर-भर के नीरज को बधाई दे रहे है और अपनी ख़ुशी जाहिर कर रहे है। भारत के राष्ट्रपति ने भी ट्वीट कर के कहा कि आपने इतिहास रचा है और बहुत सारे युवाओं को प्रेरित भी किया है। आपको जीत की बहुत बधाई हो।

आज पूरा देश नीरज पर नाज कर रहा है और सभी को इन पर गर्व है। फिल्मी दुनिया से लेकर राजनीति तक में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जिन्होंने नीरज चोपड़ा को बधाई न दी हों। सोशल मीडिया नीरज के लिए आई बधाइयों के भरा हुआ है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी नीरज चोपड़ा की इस जीत पर बधाई देते हुए कहा- आज जो नीरज ने हासिल किया है उसे पूरा देश हमेशा याद रखेगा। टोक्यो में आज इतिहास रचा गया है। युवा नीरज ने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है। नीरज ने उल्लेखनीय जूनून के साथ खेला और अद्वितीय धैर्य दिखाया है।