भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक्स (Olympic Games Tokyo 2020) में चीन की ‘ही बिंगजियाओ’ को हराकर इतिहास रचा है। इसके बाद सिंधु भारत की पहली ऐसी महिला खिलाड़ी भी बन गई है जिन्होंने 2 ओलंपिक्स में जीत हासिल की हो। पीवी सिंधु ने ओलंपिक्स में 2 मैडल जीतकर इतिहास रच दिया। इस से पीवी सिंधु पहली भारतीय महिला खिलाडी बनी जिसने ओलंपिक्स में 2 मैडल जीते हो।
पीवी सिंधु ने अपने पहले रियो ओलंपिक्स में सिल्वर मैडल जीता था। इससे पहले पुरुष वर्ग में रेसलर सुशील कुमार भी भारत के लिए लगातार दो ओलंपिक्स में पदक प्राप्त कर चुके थे। अभी चल रहे टोक्यो ओलंपिक्स में पीवी सिंधु को सेमीफइनल में शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
जिसके बाद आज 3 नम्बर की जगह के लिए ब्रॉन्ज़ मैडल के लिए चीन की ही बिंग जियाओ के खिलाफ खेली थी। ब्रोंज मैडल मुक़ाबले में चीन की ‘ही बिंगजियाओ’ जियो को 53 मिनट में हराया। इन्होंने पहले खेल एक तरफा जीता तो दूसरे में भी इतिहास रच दिया। पीवी सिंधु को सेमी फाइनल में ताई जू यिंग से हार मिली थी।
लेकिन उसके बाद ब्रोंज मैडल मुकाबले में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। सिंधु ने टोक्यो में हुए सभी मैचों में जीत हासिल की। केवल 5वे मैच में ‘ताई यू यिंग’ से उन्हें मात खानी पड़ी। बाकी मैच में सिंघु काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया और देश वासियों का नाम रोशन किया।
पीवी सिंधु की इस जीत पर सुदर्शन पटनायक ने उनको जीत की बधाई देते हुए उनके लिए एक आर्ट बनाई। सुदर्शन पटनायक ओडिशा के प्रसिद्ध रेत कलाकार है। उनके द्वारा पीवी सिंधु के लिए बनाई गयी रेत कला को आप ऊपर फोटो में देख सकते है।
सुदर्शन पटनायक ने यह फोटो शेयर करते हुए पीवी सिंधु को टैग किया और लिखा- टोक्यों ओलंपिक्स 2020 में ब्रॉन्ज़ मैडल जीतने के लिए बहुत बहुत बधाई। मेरी रेत कला ओड़िशा के पूरी समुन्द्र तट पर। इस पर पीवी सिंधी ने धन्यवाद करते हुए लिखा-आपकी यह रेत कला बहुत ही प्यारी है।
पहले वेटलिफ्टिंग में मीरा बाई चानू ने सिल्वर मैडल भारत के नाम किया। लवलीन ने बॉक्सिंग में मैडल पक्का कर दिया है हालाँकि उनका मुकाबला अभी तक नहीं हुआ है और अब सिंधु ने ब्रॉन्ज़ मैडल भारत की झोली में डाला। इसी के साथ टोक्यो ओलंपिक्स में भारत के नाम अब तक 3 मैडल हो चुके है।