टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया की पहली हार, साउथ अफ्रीका के सामने बेबस दिखे भारतीय बल्लेबाज़

टीम इंडिया को 2022 में टीम 20 वर्ल्ड कप में पहली हार मिली. एक रोमांचक मुकाबले में टीम साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 5 विकेट से हरा दिया.

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 133 रन बना लिए हैं और उसे 9 विकेट खोकर ये रन स्कोर हांसिल किया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने इसी क्रम में 5 विकेट खोकर अंतिम ओवर में इस टोटल पार पहुंच गई।

मार्कराम और मिलर ने टीम पर नियंत्रण कर लिया और इस मैच में भारत के कमजोर क्षेत्ररक्षण प्रदर्शन का फायदा उठाकर उन्हें जीतने में मदद की। भारतीय क्षेत्ररक्षकों ने रन रोकने के तीन मौके गंवाए। टीम इंडिया हारने के लिए अभिशप्त थी क्योंकि विराट कोहली ने एक सीधा कैच छोड़ा और रोहित शर्मा रन आउट के अवसर को भुनाने में असफल रहे।

मिलर ने अपनी खेल विजयी पारी में 59 रन बनाए। सूर्यकुमार की 68 रन की शानदार पारी मिलर के प्रदर्शन के कारण बेकार हो गई।

साउथ अफ्रीका की टीम ने शानदार वापसी की है. डेविड मिलर और एडिन मार्कराम के सहयोग की बदौलत दक्षिण अफ्रीका अच्छी स्थिति में है।