जैसा कि हम सभी जानते हैं दुनिया भर में कुश्ती के लाखों चाहते हैं. इंटरनेट पर कुश्ती से जुड़े वीडियो रोजाना खूब अपलोड होते हैं जिनमें WWE से लगाकर लोकल लेवल तक की पहलवानी भी शामिल है. जिन्हें दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है.
हमारे भारतीय पहलवान द ग्रेट खली अर्थात मशहूर दलीप सिंह राणा अपनी खुद की एक कुश्ती अकादमी भी चलाते हैं जिससे वह रोजाना अपने अकैडमी से पहलवानों के कई वीडियो शेयर करते हैं. इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए द ग्रेट खली ने एक बार फिर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे 2 महिला पहलवान रिंग में जाकर जमकर प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक लड़की बाकी दर्शकों की तरह कुश्ती का मैच देखने आई थी? वह कुश्ती का मैच देख ही रही थी कि वह अचानक गुस्सा हो गई और जिसके बाद वह रिंग की रस्सी कूदकर महिला पहलवानों के पास पहुंच गई.
उसके बाद का नजारा वाकई देखने लायक था और देखने वाले अचा’नक हुई इस घ’टना के कारण अपनी पलक भी जपका नहीं पा रहे थे. फिर क्या था यह लड़की जैसे ही रिंग के अंदर उतरी एक-एक कर दोनों पहलवान बुरी तरह धूल गए ! इस दौरान रेफरी खूब रोकने की कोशिश कर रहा था लेकिन लड़की फिर भी नहीं मानी.
View this post on Instagram
रेफरी उसे बाहर का रास्ता दिखा दे रहे लेकिन अपनी लॉकल यूनिफॉर्म में लड़की किसी को भी बाजी नहीं दे रही थी. सभी उसे रोकने की कोशिश कर रहे थे लेकिन अकेली लड़की ने सभी को ऐसा धो दिया कि देखने वाले देखते रह गए!
इससे पता चलता है कि यह लड़की काफी मंजी हुई पहलवान है या शायद ऐसा भी हो सकता है कि इसे पहलवानी का बेहद ज्यादा शौक है. इसीलिए तो लड़की अचानक ही रिंग में कूद पड़ी. आप भी देखिए सोशल मीडिया पर वायरल कुश्ती का वीडियो! लेकिन किसी कुश्ती के मैच के दौरान इसे आजमाएंगा मत.