हाल ही में पुलिस ने ग्रेटर नोएडा से एक महिला को गिरफ्तार किया है जो अवैध हथियारों के साथ अपने प्रेमी को मौत के घाट उतारने के लिए निकली थी.
यह महिला अपने मन में हत्या का जुनून लिए ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेस वे पर उन लोगों का इंतजार कर रही थी. जिनको इसने हत्या की सुपारी दी थी, लेकिन महिला पकड़ी गई. जिसके बाद गिरफ्तार होने के बाद उसने पूरी सच्चाई उगली.
जिस वक्त महिला गिरफ्तार हुई उस वक्त उसके पास एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस थे, उसके अलावा उसके पास दो मोबाइल फोन भी थे जिसमें उसने अपने प्रेमी के संग तस्वीरें लगा रखी है.
आखिर क्या है असली माजरा ?– जानकारी के अनुसार पुलिस ने बीते मंगलवार को ग्रेटर नोएडा से गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन की रहने वाली प्रमिला चौहान को गिरफ्तार किया है. अधेड़ उम्र की महिला शादीशुदा है, और इसका एक बड़ा बच्चा भी है.
जानकारी के अनुसार प्रमिला चौहान के पति का नाम अनुज चौहान है. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसका अपने पति के अलावा अन्य किसी व्यक्ति से संबंध था. वह किसी से प्रेम करती थी, उसने अपने प्रेमी का नाम अंकुर बताया. जब उसके प्रेमी ने उसे धोखा दे दिया तो उसने अंकुर को मारने की योजना बनाई. इसके लिए उसने दो लोगों को 4 लाख में सुपारी दी, उसने एक देसी कट्टा भी खरीदा और जौनपुर के लिए रवाना हो गई जहां उसका प्रेमी रह रहा था.
ट्यूशन के दौरान शुरू हुआ प्रेम संबंध :– प्रमिला चौहान ने अपने बयान में कहा कि उसका प्रेमी अंकुर सालों पहले उसके बेटे को ट्यूशन पढ़ाने उसके घर आता था. इसी दौरान उसकी अंकुर से मुलाकात हुई और बातचीत हुई.
महिला का कहना है कि कुछ ही समय में अंकुर और उसके बीच में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया. वह अंकुर के प्यार में पागल हो गई. जिसके बाद से लगातार 10 सालों से उसका अंकुर से प्रेम प्रसंग चल रहा है. लेकिन अब अंकुर ने उसे धोखा दे दिया क्योंकि अंकुर ने उसे छोड़ दिया और जौनपुर जाकर शादी कर ली.
महिला का कहना है कि शादी की वजह से अंकुर अब उसे छोड़ चुका है. इसी कारण की वजह से उसे बेहद बुरा लगा और उसकी भावनाएं आहत हुई. इसलिए उसने अंकुर को मारने की योजना बना ली क्योंकि वह उसे सबक सिखाना चाहती थी. अपनी योजना में उसने दो सुपारी लेकर हत्या करने वाले गुंडों को शामिल किया और एक देशी कट्टा खरीदा.
तीनों उसे जौनपुर जाकर मारना चाहते थे इसीलिए वह ग्रेटर नोएडा में उन गुंडों का इंतजार कर रही थी. लेकिन पुलिस को इसकी भनक लग गई और वह पकड़ी गई. बरहाल दोनों गुंडे फरार है, दोनों की तलाश जारी है. महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या की साजिश रचने एवं अवैध हथियार रखने के जुर्म में उस पर मुकदमा चलाया गया है.