आज हम मौत की एक ऐसी अनसुलझी गुत्थी के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं जो पिछले 74 सालों से एक रहस्य बना हुआ है. दुनिया की बेहतरीन इन्वेस्टिगेशन एजेंसी, डिटेक्टिव और पुलिस कोई भी इस गुत्थी को सुलझाने में कामयाब नहीं हुआ था.
जबकि यहां सबसे खास बात यह है कि इन्वेस्टिगेशन के दौरान पुलिस के पास 60 से ज्यादा ऐसे लोग आए थे जिन्होंने कहा था कि इस कत्ल को उन्होंने किया है. यह मौत की अनसुलझी गुत्थी है अमेरिका की रहने वाली 22 वर्षीय खूबसूरत, हॉलीवुड का सपना देखने वाली, बेहतरीन मॉडल “एलिजाबेथ शार्ट” की, जो एक खूबसूरत लड़की थी.
लेकिन इन्हें जिंदा रहते इतनी कामयाबी नहीं मिली जितनी इन्हें मरने के बाद मिली, यानी जिंदा रहते एलिजाबेथ शार्ट को इतने लोग नहीं जानते थे जितने कि उनकी मृत्यु के बाद जानने लगे. एलिजाबेथ शार्ट की मौत का रहस्य दुनिया भर में कई सालों तक चर्चा का विषय बना रहा लेकिन दुर्भाग्य से उनके कत्ल करने वाले का पता नहीं लगाया जा सका. बाद में यह किस्सा इतना मशहूर हो गया कि लोगों ने इनका नाम एलिजाबेथ से “Black dahlia” रख दिया.
क्या है “एलिज़ाबेथ शार्ट” की पूरी कहानी :– यह बात 15 जनवरी 1947 की उस सुबह की है जब लॉस एंजेलिस में रहने वाली एक महिला अपनी 3 वर्षीय बेटी के साथ एक इलाके से गुजर रही थी, जहां पास में एक पार्क था. इस महिला का नाम था “बेटी बसरिंगर”. राह में चलते चलते उसने देखा कि पास के पार्क के रास्ते में झाड़ी में एक खूबसूरत लड़की का लेटा हुआ चेहरा दिखाई दे रहा है.
ऐसा प्रतीत हो रहा था कि एक सुंदर सी गुड़िया झाड़ियों के बीच लेटी हुई है. महिला उस झाड़ी के पास गई लेकिन वहां का दृश्य देखकर उसकी चीख निकल गई, वह अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पा रही थी मानो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई थी.
क्या था उस झाड़ी में ?– महिला ने देखा कि वहां झाड़ी में एक खूबसूरत लड़की पड़ी हुई है जिसके शरीर के दो टुकड़े किए जा चुके हैं. सिर से कमर तक का हिस्सा अलग किया जा चुका है जबकि कमर से पैर तक का हिस्सा अलग.
उसके चेहरे पर किसी ने किसी धारदार हथियार से मुस्कुराहट वाला चेहरा बना दिया है, जोकी किसी हंसते हुए जोकर जैसा लगता है. लाश के होठों से लगाकर कान तक किसी ने धारदार हथियार से मुस्कुराता हुआ चेहरा बनाया है. सबसे आश्चर्यजनक बात थी वह यह की लाश के दो टुकड़े किए जाने के बावजूद भी वहां पर खून का एक कतरा भी नहीं था. यह लाश बिल्कुल सफेद और सूखी पड़ी हुई थी. केवल इतना ही नहीं पूरे शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था. साथ ही उस लाश के घुटने का हिस्सा भी काट दिया गया था.
जब मौके पर पहुंची पुलिस :– महिला ने रोते डरते आखिरकार पुलिस को इसकी जानकारी दी. मौके पर पुलिस पहुंची और सभी पुलिसकर्मी भी इस तरह की भयानक मौत को देखकर आश्चर्य में डूब गए, इसके पहले किसी ने भी इतनी बर्बरता पूर्वक हत्या का मामला नहीं देखा था. जब इस हत्या का मामला मीडिया तक पहुंचा तो यह खबर पूरे अमेरिका समेत विश्व में आग की तरह फैल गई और हर किसी का दिल यह कहानी जानकर दहल गया. बाद में इस युवती की लाश की शिनाख्त की गई, सभी को मालूम हुआ कि इस युवती का नाम है “एलिज़ाबेथ शॉर्ट”. जो उस समय एक मॉडल और अभिनेत्री थी और जल्दी ही हॉलीवुड में जाने का सपना देख रही थी.
जब लाश का पोस्टमार्टम करवाया गया तब पता चला कि एलिजाबेथ को मौत से पहले तक लंबे समय तक बांधकर रखा गया था. एलिजाबेथ की लाश पर भी रस्सी के निशान थे जिससे यह स्पष्ट हो रहा था कि उन्हें बंदी बनाया गया था. पोस्टमार्टम से पता चला कि एलिजाबेथ को बुरी तरह से टॉर्चर किया गया था, उन्हें पीटा गया था. इसके अलावा एलिजाबेथ का बलात्कार भी किया गया था. साथ ही उनके शरीर के दो टुकड़े करके शरीर का पूरा खून भी बाहर निकाल दिया था, उनके सभी अंग भी बाहर निकाल दिए गए थे.
उनके चेहरे पर चाकू से जबरदस्ती मुस्कुराता हुआ चेहरा बनाया गया था. एलिजाबेथ के घुटने का हिस्सा इसलिए काटा गया था क्योंकि उनके घुटने पर एक टैटू हुआ करता था, इसलिए अपराधी ने उनकी पहचान छुपाने के लिए घुटने का वह हिस्सा काट दिया. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह साफ नहीं हो पाया कि एलिजाबेथ के साथ यह सभी हरकतें उनके जिंदा रहते हुई थी या उनको मारे जाने के बाद हुई थी. यदि जिंदा रहते ही उनके शरीर का खून निकाला गया तो शायद यह इतनी भयानक और दर्दनाक मौत थी कि हम सोच भी नहीं सकते.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त करने के बाद पुलिस इस केस की छानबीन करती रही लेकिन पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा. जब पुलिस से दाल नहीं गली तो सरकार ने यह केस एक इन्वेस्टिगेशन एजेंसी FBI को सुपुर्द किया. लेकिन उनसे भी बात नहीं बनी. इसके बाद इस केस की गुत्थी सुलझाने के लिए एक से बढ़िया एक डिटेक्टिव भी कोशिश करते रहे लेकिन फिर भी वह नाकामयाब रहे.
कौन थी “एलिजाबेथ शॉर्ट” ?– एलिजाबेथ एक सामान्य परिवार से आती थी जिसमें उनकी माता समेत बहने थी. एलिजाबेथ के पिता ने उसकी माता को बचपन में ही छोड़ दिया था जिसके बाद वह गरीबी में अपना जीवन जी रही थी. लेकिन एलिजाबेथ बेहद खूबसूरत थी, जिसके बाद वह हॉलीवुड में जाने का सपना देखने लगी. वह लगातार मेहनत और प्रयास कर रही थी.
इसके अलावा अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए उन्होंने वेटर के तौर पर भी काम किया था. एलिजाबेथ के बारे में यह कहा जाता है की वह एक खूबसूरत घुमक्कड़ प्रवृत्ति की लड़की थी.कहा जाता है कि वह हमेशा नए नए बॉयफ्रेंड ढूंढती और उनके साथ घूमती थी. अलग-अलग समय में वह कई लोगों के साथ रिलेशन में थी, जिंदगी का बस यह ढर्रा रहा था कि वह नए नए बॉयफ्रेंड ढूंढती, शराब पीती, हॉलीवुड के लिए ऑडिशन देती और घूमती. उन्हें लोगों से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता था.