रीढ़ की हड्डी थे फिल्म ‘गजनी’ में पर्दे पर दहशत फैलाने वाले: प्रदीप रावत, अब करने लगे है ये काम 

साल 2008 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘गजनी’ पहली ऐसी इंडियन फिल्म थी। 

जिसने देश भर से 100 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. फिल्म में आमिर खान के साथ जिया खान भी नजर आई थी.

इसके साथ ही साथ इस फिल्म में वि’लेन गजनी धर्मात्मा भी नजर आए थे जिनका असल नाम प्रदीप रावत है.

मिर्जापुर 3: कालीन भैया की पत्नी ने किया खु’लासा, बताया कब तक आएगा मिर्जापुर का सीजन 3?

सुपरहिट फिल्म गजनी में प्रदीप रावत ने शानदार अभिनय किया हैं। 

प्रदीप रावत हिंदी फिल्मों से ज्यादा साउथ इंडस्ट्री में अपनी गहरी पैठ रखते हैं.

यहां तक कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भी देश के सबसे बड़े डायरेक्टर एसएस राजमौली की फिल्म से की थी.

प्रदीप रावत साउथ इंडस्ट्री में एक बहुत बड़ा नाम है और अधिकतर वहीं काम करना पसंद करते हैं.

आपको बता दें कि प्रदीप रावत ने फिल्म लगान में भी आमिर खान के साथ काम किया था.

साउथ सुपरस्टार रवि तेजा की यह 5 फिल्में जिनकी कॉपी बनाकर सलमान और अक्षय ने कमाए हैं खूब पैसे?