ऐश्वर्या राय की एक ऐसी फिल्म भी है जो लगभग 25 सालों से बंद पड़ी है और उसे आज तक रिलीज नहीं किया गया है.
खास बात यह है कि इस फिल्म की 70% शूटिंग भी पूरी कर ली गई थी
फिल्म में ऐश्वर्या राय को सुनील शेट्टी के साथ कास्ट किया गया था. इसके अलावा फिल्म में परेश रावल,जैसे कई बड़े अभिनेता भी शामिल थे.
वहीं फिल्म का डायरेक्शन अनीस बज्मी कर रहे थे. तो क्यों एक पावरफुल स्टार कास्ट के बावजूद भी इस फिल्म को रिलीज नहीं किया गया?
इस फिल्म का नाम राधेश्याम सीताराम था.
वह इस फिल्म में ऐश्वर्या और सुनील शेट्टी दोनों ही डबल रोल में नजर आने थे.
सुनील एक चोर और पुलिस वाले का किरदार निभा रहे थे वही ऐश्वर्या एक चोर और वकील का किरदार निभा रही थी.
इस फिल्म की कहानी के मुताबिक राधा और श्यामा एक गांव में रहते हैं और चोरी करते हैं.
श्यामा शहर चला जाता है और उसे ढूंढने के लिए राधा भी उसके पीछे-पीछे जाती है. लेकिन वह उसे नहीं मिलता.
जिसके बाद राधा की मुलाकात राम से होती है जो एक पुलिस अफसर है.
कुछ इसी प्रकार से फिल्म की कहानी बुनी जाती है लेकिन 70% शूटिंग होने के बाद फिल्म को रोक दिया गया.
कुछ खबरों की अगर मानें तो यह फिल्म रिलीज नहीं की क्योंकि ऐन मौके पर फैंस की भारी कमी हो चुकी थी और उसे आगे नहीं बढ़ाया जा सकता था.
वहीं कुछ रिपोर्ट्स का यह भी दावा है कि ऐश्वर्या राय का अपने प्रड्यूसर के साथ झगड़ा हो चुका था और वह फिल्म से बाहर निकलना चाहती थी.
लेकिन वह बाद में मान भी गई थी. बावजूद इसके इस फिल्म को रिलीज नहीं किया गया.