अजय देवगन की बेटी नायसा को कौन नहीं जानता है आज कल
इन दिनों अजय देवगन अपनी बेटी की वजह से भी कई बार चर्चा का विषय बने रहते हैं.
ऐसा कई बार हुआ है जब अजय देवगन को अपने की बेटी की वजह से आलोचनाओं का शिकार भी रहना पड़ा.
अजय देवगन की बेटी नायसा अधिकतर बोल्ड कपड़ों में ही नजर आती है.
नायसा की चोइस और क्लॉथ कलेक्शन उसके मम्मी और पापा कि लोगों के सामने इमेज से बिल्कुल अलग है.
अजय देवगन की बेटी का यह अवतार लोगों को रास कम ही आ रहा है.
अक्सर सोशल मीडिया पर उनकी वायरल फोटोज पर लोगों की टीका टिप्पणी या देखने को मिलती है
जो इस बात को सिद्ध करती है कि वह कहीं ना कहीं अपने लुक के कारण आलोचना का शिकार हो रही है.
यह पूरी तरह से नायसा की खुद की पसंद है कि वह किस तरह से अपनी जिंदगी को जीना चाहती है!
For More
Web Stories
Arrow