फिल्म का हिस्सा होने पर खुद को लकी मानते हैं: अक्षय कुमार, बताई ये बातें 

पृथ्वीराज चौहान के ट्रेलर लॉन्च पर अक्षय कुमार ने इस फिल्म का हिस्सा होने पर स्वंय को लकी बताया है। 

अक्षय कुमार इतने बड़े योद्धा की कहानी करके खुशी से झूम उठे हैं.

अक्षय कुमार ने कहा- मुझे इस इंडस्ट्री में 30 साल हो गए हैं. 

स्नेहा पाॅल इस वेब सीरीज के लिए दिए थे जमकर बोल्ड सीन: ये है वायरल सीन, अकेले हो तो ही क्लिक करना

अक्षय कुमार ने कहा- इतनी बड़ी ऐतिहासिक फिल्म मैंने पहले कभी नहीं की हैं। 

अक्षय कुमार ने कहा की -जब पता चला कि इतना बड़ा रोल करना है तो ये मेरे लिए बहुत गर्व की बात थी। 

आगे अक्षय कुमार ने कहा की ऐसा लगा कि जीवन सफल हुआ हैं। 

इतने बड़े योद्धापृथ्वीराज चौहान की कहानी मैं कर रहा हूं.

सलमान से ब्रेकअप के कारण शाहरुख ने ऐश्वर्या बहार कर दिया था फिल्म ‘वीर जारा’ से, कहा मैंने ऐश्वर्या के साथ गलत किया