फिल्म RRR सिनेमा घरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर दर्शकों में खूब क्रेज देखा जा रहा है.
ये फिल्म बाहुबली फेम निर्देशक एसएस राजामौली (S S Rajamouli) ने ही डायरेक्ट की है.
ये फिल्म बीते लंबे वक्त से चर्चा में बनी हुई थी
फिल्म RRR की कहानी साल 1920 के दशक में सेट गई है. इसमें बताया गया है कि पहले भारतीय क्रांतिकारी अग्रेंजों से कैसे लड़ते थे.
यह दो महान स्वतंत्रता सेनानियों अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम पर आधारित है.
इस फिल्म में राम चरण और जूनियर NTR, आलिया भट्ट और अजय देवगन भी अहम किरदार में हैं.
फिल्म के एक दृश्य में जूनियर एनटीआर नंगे पैर जंगलों में दौड़ते नजर आ रहे हैं. बताया जाता है कि ट्रेनिंग के दौरान एनटीआर जूते पहनकर सीन की तैयारी करते थे
फाइनल सीन के दौरान राजामौली ने उन्हें बुल्गारिया के जंगलों में नंगे पैर दौड़ने को कहा..
शूट के दौरान जूनियर एनटीआर के पैर में नुकीले पत्थर और कांटे चुभ गए थे..
फिल्म में राम चरण ने जिन अल्लूरी सीताराम राजू का किरदार निभाया है, उन्होंने कम उम्र में ही साधु बनने का फैसला ले लिया था.
फिल्म RRR के लिए सबसे पहले जूनियर NTR के अपोजिट ब्रिटिश अभिनेत्री डेजी एडगर-जोन्सको को कास्ट किया गया था
आलिया भट्ट का भी फिल्म में अहम किरदार है। राम ने आलिया से कहा था- 'मुझे शर्म आती थी क्योंकि आप इतनी खूबसूरत हैं।'
RRR फिल्म Alluri Seetharama Raju और Komaram Bheem नाम के दो स्वतन्त्रता सैनानियों के जीवन पर बनी हुई है
इन स्वतंत्र सैनानियों के बारे में हम बहुत कम जानते हैं क्योंकि हमे किसी भी पाठ में या किसी भी किताब में इनके बारे में नहीं पढ़ाया जाता।
साउथ के ही दूसरे मशहूर एक्टर Jr NTR हमे Komaram Bheem के किरदार को निभाते दिखेंगे।
राम चरण या Alluri Seetharama Raju एक क्षत्रिय के रूप में पर्दे पर आते हैं।