हाल ही में सोशल मीडिया पर शो मैकर्स द्वारा एक प्रोमो रिलीज किया गया है जिसमें अंजलि अरोड़ा इस टास्क में रूस के बारे में बात करती हुई नजर है.
अंजलि कहती है कि दिसंबर 2021 में अपनी रूस ट्रिप पर गई थी.
कुछ समय वहां बिताने के बाद एक दिन उसे अचानक ही पैसों की सख्त जरूरत पड़ गई.
जिसके बाद उसने अपने होटल के रिसेप्शनिस्ट से पैसे लेने का फैसला किया.
अंजलि ने कहा कि उसके बाद वह रिसेप्शनिस्ट के पास गई और उसने उससे 5000 रूबेल (2978 रूपए) मांगे.
अंजलि ने कहा कि यह महज एक अट्रैक्शन था और अब उससे उसका कोई रिश्ता नहीं है.
अंजलि के द्वारा अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें बताने के कारण वह एलिमिनेशन से बच जाए.