अथिया शेट्टी का जन्म 5 नवंबर 1992 मे मुंबई मे हुआ।
अथिया शेट्टी एक भारतीय अभिनेत्री हैं
अथिया शेट्टी ने अपने करिअर की शुरुआत फिल हीरो से की थी ।
अथिया के पिता का नाम सुनील शेट्टी और माता का नाम मना शेट्टी है।
अथिया शेट्टी ने अपनी पढ़ाई न्यूयॉर्क फ़िल्म अकेडमी से पूरी की हैं।
अथिया ने फिल्म मोतीचूर चकनाचूर, मुबारकान और नवाबजादे में भी काम किया था.
अथिया शेट्टी इसके अलावा बतौर मॉडल मे भी नजर आती है.