बॉबी देओल की फिल्मी लव स्टोरी, पहली ही नजर मे हो गया प्यार 

बॉबी देओल की पत्नी का नाम तान्या देओल है जो शादी से पहले तान्या आहुजा हुआ करती थी.

दोनों के लव स्टोरी बिल्कुल फिल्मी प्रतीत होती है क्योंकि बॉबी को अपने सपनों की लड़की तान्या से पहली ही नजर में प्यार हो चुका था.

बताया जाता है कि अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही बॉबी ने तान्या को एक रेस्टोरेंट में देखा था.

क्यों मुंबई छोड़ दुबई रहने लगे है संजय दत्त के बच्चे और पत्नी मान्यता, क्या है वजह?

जिसके दौराने बॉबी तानिया को अपना दिल दे बैठे. 

बॉबी देओल और तान्या ने साल 1996 में ही दोनों ने एक दूसरे से शादी कर ली.

आज बॉबी देओल और तान्या  दोनों दो बेटों के पेरेंट्स बन चुके हैं। 

बॉबी देओल और तान्या देओल  के बड़े बेटे का नाम आर्यमन देओल और दूसरे का धरम देओल है.

संजय दत्त के अपनी पर्सनल लाइफ में रह चुके हैं 350 से भी ज्यादा लड़कियों के साथ संबंध? तीसरी पत्नी है मान्यता