राकेश रोशन निर्देशित 2003 में रिलीज हुई फिल्म कोई मिल गया आज भी लोगों की फेवरेट है.
इस पॉपुलर फिल्म में दिग्गज अभिनेता रितिक रोशन के साथ प्रीति जिंटा लीड रोल में नजर आए थे.
मित्रों फिल्म में जा’दू का किरदार इंद्रवदन पुरोहित ने निभाया था.
इंद्रवदन पुरोहित एक बेहतरीन अभिनेता रहे हैं लेकिन शायद उन्हें वह नाम और मुकाम हासिल नहीं हो पाया जिसके वह हकदार रहे हैं.
इंद्रवदन ने इस फिल्म के अलावा भी अन्य कई फिल्मों में छोटे-मोटे किरदार निभाए हैं.
आपको शायद यह बात भी पता ना हो कि इंद्रवदन तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी नजर आए हैं.
इंद्रवदन ने कई बार सभी की फेवरेट दयाबेन के रिश्तेदार का किरदार निभाया है.
इंद्रवदन ने अपने करियर में अब तक 300 से ज्यादा फिल्मों में अपने विभिन्न रोल किए हैं.
खैर दुःख की बात यह है इंद्रवदन अब हमारे बीच नहीं है और सितंबर 2014 में उनका नि’धन हो गया था.