आलिया से कैसे बनी कियारा आडवाणी, किसने बदल दिया नाम?

कियारा आडवाणी को अपने पिताजी से बहुत क्लोज अटैचमेंट है।

कियारा की बचपन की तस्वीरों में आप उनको अपने पिता की गोद में ज्यादा देखेंगे।

कियारा इसी नाम के साथ ही बॉलीवुड में आई थी। लेकिन बाद मे उन्हें ये नाम बदलना पड़ा था।

फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने वसूले है करोड़ों रुपए: लिए हैं मोटे पैसे

ऐसा कहा जाता है कि आलिया नाम की एक्ट्रेस पहले से इंडस्ट्री में मौजूद थी। 

मेंटर सलमान खान ने शायद इसी वजह से उनका नया नाम कियारा दिया।

फिल्म इंडस्ट्री में कियारा को सलमान खान ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया था।

कियारा इस बात को बोलने से कभी नहीं हिचकती हैं।

लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा वि’वाद में बोले अभिनेता सोनू सूद: जब ऑक्सीजन की जरूरत थी तब कहां थे ये लोग?