बॉलीवुड में अपनी सबसे विशिष्ट ख्याति रखने वाले रितिक रोशन आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है.
रितिक रोशन को पाने के लिए लाखों लोग तरसते रहे आखिर उनकी प्रेम कहानी अर्थात उनका शादीशुदा जीवन असफल क्यों रहा
रितिक रोशन ने सन 2000 में अपनी प्रेमिका सुजैन खान से शादी की थी और उनके दो बेटे हुए थे.
सन् 2014 में दोनों अलग हो गए. अलग भी कुछ ऐसे हुए कि इन दोनों का तलाक भारत का सबसे महंगा तलाक बनकर उभरा.
बॉलीवुड में अपनी सबसे विशिष्ट ख्याति रखने वाले रितिक रोशन आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है.
रितिक रोशन ने अपनी पत्नी सुजैन खान को तलाक के दौरान लगभग 300 करोड रुपए दिए थे.
रितिक रोशन की साल 2013 में आई फ़िल्म कृष-3 में उनके साथ काम करने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर रितिक का नाम जुड़ने लगा था.
कंगना रनौत ने भी इस बात को सबके सामने कबूला था कि रितिक और उनके बीच में प्रेम संबंध चल रहा है.
यह बात साफ जाहिर है कि शायद ही ऐसी कोई लड़की होगी जो रितिक रोशन को ना पाना चाहती होगी तो क्यों आखिर उनकी पूर्व पत्नी सुजैन और उनके बीच में तलाक हुआ?