क्रिकेटर केएल राहुल को इंडिया का टीम इंडिया के नए मास्टर ब्लास्टर कहे जा रहे हैं।
लोकेश राहुल के नाम की कहानी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट जैसी लगती है।
कनानुर लोकेश राहुल (उनका पूरा नाम) के पिता डा. केएन लोकेश पूर्व इंडियन क्रिकेटर लिटिल मास्टर सुनील गावसकर के फैन थे।
उनके पिता की गलती से रोहन नाम से नया नाम राहुल पड़ा ।
लोकेश जब अपने बेटे का नामकरण कर रहे थे तो रोहन नाम को भूल गए।
राहुल के पिता को लगा की गावसकर के बेटे का नाम राहुल है और यही नाम उन्होंने अपने बेटे को दे दिया।
राहुल टीचिंग फैमिली से हैं। उनके पिता एनआईटी में प्रोफेसर हैं।
जबकि, मां राजेश्वरी लोकेश यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑॅफ मंगलोर में लेक्चरर हैं।