जया किशोरी सबकी चहेती बन चुकी है. वह एक कथा वाचक भजन गायिका सेलिब्रिटी के तौर पर भी जानी जाती है.
जया किशोरी का जन्म 13 जुलाई 1995 को कोलकाता में हुआ था.
जया किशोरी का असली नाम जया शर्मा है. वह एक गौड़ ब्राह्मण परिवार से तालुकात रखती है.
जया किशोरी ने महज 7 वर्ष की अवस्था से ही कथा वाचन करना शुरू कर दिया था.
जया किशोरी किसी भी प्रोग्राम में आने के लिए फीस लेती है.
जया किशोरी एक कथा वाचन और भजन संध्या के लिए 50 हजार से 9 लाख तक की फीस वसूलती है.
श्रीमद् भागवत और नानी बाई रो मायरो ऐसी चीजें हैं जिसके लिए जया की ख्याति देश विदेश में है.
जया किशोरी ने इंटरव्यू के जरिए खुद इस बात को कबूला है कि वह कोई संत नहीं है बल्कि वह अन्य लड़कियों की तरह एक आम लड़की है.