भजन गायिका और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है.
बताया जाता है कि जया किशोरी भजन कार्यक्रम और कथा वाचन के लिए कम से कम 50 हजार रुपए अवश्य लेती है.
जानकारी के अनुसार जया किशोरी की अधिकतम फीस 9 लाख रुपए है .
लेकिन ऐसा बताया है कि वह अपनी लग्जीरियस जिंदगी के अलावा दान पुण्य में भी अपना हिस्सा खर्च करती है.
जानकारी के अनुसार जया किशोरी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से भी जुड़ी हुई है.
जया किशोरी ने कई बालिकाओं की मदद की है जो जरूरतमंद थी.
इसके अलावा वह अपनी कमाई का एक हिस्सा नारायण सेवा संस्थान में भी दान देती है।
जया किशोरी अनाथ और दिव्यांग बच्चों की सहायता करने के लिए सज्ज है.