काजल अगरवाल का जन्म 19 जून, 1985 मे मुंबई में हुआ ।
काजल अगरवाल एक भारतीय अभिनेत्री हैं ।
काजल ने पहली बार तेलुगू फिल्म में अभिनय 2007 मे किया था
काजल अग्रवाल ने 30 अक्टूबर 2020 में मुम्बई केबिजनेसमेन और डारेक्टर गौमत किल्चू से शादी की.
काजल अगरवाल काफी सोशल मीडिया पर भी ऐक्टिव रहती हैं ।
काजल अगरवाल की फैन फालोइंग भी काफी अच्छी हैं ।
काजल अगरवाल साउथ की जानी मानी अभिनेत्री हैं ।
काजल अगरवाल हिन्दी ओर तेलुगु दोनों भाषाओ के फिल्मों मे काम करती हैं ।