सबसे चर्चित अदाकाराओं मे शुमार रवीना टंडन लंबे समय तक फिल्मों से दूर हो चुकी थी.
रवीना टंडन ने एक बार फिर धमाकेदार एंट्री ले ली है।
इन दिनों उनकी फिल्म KGF–2 को खूब पसंद किया जा रहा है.
इस फिल्म में रवीना टंडन प्रधानमंत्री का किरदार अदा कर रही है।
प्रधानमंत्री रामिका सेन के किरदार में रवीना टंडन ने जान डाल दी है.
KGF -2 मे रवीना ने शानदार अपना किरदार निभाया हैं।
इसी वजह से रवीना टंडन इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों का विषय बन गई है.