कियारा आडवाणी एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं । जो बॉलीवुड फ़िल्मों में काम करती हैं।
कियारा आडवाणी ने कबीर सिंह और शेर शाह जैसी फिल्मों में जबरदस्त एक्टिंग के कारण फेमस हुई।
कियारा इससे पहले नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई फिल्म लस्ट स्टोरीज में अपने बोल्ड सीन देकर काफी फेमस हो गई थी.
इस वजह से कियारा की चर्चा लंबे समय तक होती रही थी.
कियारा एक गैर फ़िल्मी परिवार से ताल्लुकात रखती हैं,
कियारा को अपना करिअर बनाने के लिए उसके पिताजी फीं 3 इडियट्स देखने के बाद दी ।
फिल्म कबीर सिंह से कियारा ने काफी प्रशंसा बटोरी जिसके बाद वह कई बड़ी फिल्मों में नज़र आयी।