प्रभाष की फिल्म “स्पिरिट”  के लिए कियारा को नहीं किया अप्रोच, टीम ने दिया एक्ट्रेस की तरफ से जवाब

प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करने की खबर आने के बाद से कियारा के फैंस बहुत खुश हुए थे.

आपको बता दे की वो प्रभास के साथ संदीप रेड्डी वांगा की आने वाली फिल्म 'स्पिरिट' में दिखाई देंगी.

कियारा की टीम के एक बयान ने सभी अफवाहों पर फुल स्टॉप लगा दिया है.

क्यों मशहूर अभिनेता मनोज बाजपेयी ने की थी जान देने की कोशिश? दोस्तों ने ऐसे बचाई थी जान

 टीम ने बताया कि प्रभास के साथ कियारा को फिल्म के लिए अप्रोच नहीं किया गया है.

टीम ने बताया की किसी भी अपडेट के बारे में हम ऑफिशियल अनाउंसमेंट करेंगे और सब को इसके बारे में बताएंगे.

टीम ने कहा कीतब तक इन सभी से अफवाहों में शामिल होने से बचने का अनुरोध करते हैं.

टीम के इस बयान से अब ऐसा लग रहा हैं की फैंस को और ज्यादा इंतेजार करना पड़ेगा। 

जानिए KGF खदान की सच्ची कहानी जिस पर बनी है फिल्म: जहां मिट्टी हाथ में लेने पर निकलता था सोना