कियारा आडवाणी का कहना है कि वह बिना शादी के भी अपनी लाइफ में सेटल हो सकती हैं.
कियारा ने ये बातें फिल्म ‘जुग जुग जियो’ के ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट के दौरान मीडिया से बातें करते हुए कही.
कियारा का नाम लंबे समय से सिद्धार्थ मल्होत्रा संग जोड़ा जा रहा है.
ऐसे मे दूसरों की माने तो कियारा सिद्धार्थ को डेट कर रही हैं और जल्द ही उनसे शादी करने वाली हैं.
ऐसे में जब मीडिया ने कियारा से सवाल किया कि वह शादी कब करने वाली हैं?
कियारा ने मीडिया से कहा कि उन्हें शादी के ‘टैग’ की जरूरत नहीं है.
कियारा ने आगे कहा, “शादी किए बिना भी सेटल हो सकती हूं और हूं.
कियारा ने और आगे कहा, की मैं अच्छा काम कर रही हूं, कमा रही हूं और बहुत खुश हूं”.
बता दें कि हाल ही में कियारा-सिद्धार्थ के ब्रेकअप खबरें सामने आई थीं.
हालांकि बाद में सलमान खान के ईद पार्टी में एक साथ शामिल होकर दोनों ने ब्रेकअप अकटलों को खारिज कर दिया.