माधुरी दीक्षित से शादी करने के लिए बड़े बड़े सितारे तरसते थे, उसने एक डॉक्टर से शादी क्यों की?
15 मई 1967 को मुंबई में जन्मी माधुरी दीक्षित ने बेहद कम अवस्था में बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया था. उन्होंने महज 17 वर्ष की अवस्था में अपना बॉलीवुड डेब्यू 1984 में किया था.
माधुरी दीक्षित के चारों तरफ जोरों शोरों से चर्चे होने लगे और वह कुछ ही वक्त में बॉलीवुड की सबसे सुंदर और हाई फीस वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हो गई. यह दौर था
1998 तक माधुरी दीक्षित अपने करियर के उस शीर्ष पर पहुंच चुकी थी जहां पहुंचना बहुतों का केवल सपना मात्र ही था.
देश की सबसे बड़ी अदाकाराओं में शामिल हो चुकी माधुरी दीक्षित से उस समय कौन शादी नहीं करना चाहेगा! लेकिन जब वह अपने करियर के शीर्ष पर थी तभी उन्होंने 1999 में शादी कर ली.
एक डॉक्टर को अपने जीवनसाथी के रूप में चुना था. इन डॉक्टर का नाम था श्रीराम माधव नेने जो भारतीय मूल के अमेरिकी सर्जन थे.
माधुरी दीक्षित के फैंस इस सोच में पड़ गए कि आखिर कैसे माधुरी दीक्षित ने एक डॉक्टर को अपना हमसफर बनाने का फैसला कर लिया ?
उन्होंने 1999 में शादी भी कर ली जो अब तक खुशहाल बरकरार है. आज उन दोनों के दो बेटे भी हैं जिनके नाम एरीन और रियान है