महाशिवरात्रि हिन्दू धर्म का बहुत बड़ा त्यौहार है। इस साल 2022 में महाशिवरात्रि का पर्व 1 मार्च को मनाया जाएगा।

महाशिवरात्रि पर्व के दिन आप भगवान शिव को मालपुआ चढ़ाये। भगवान शिव को पौराणिक कथा अनुसार भांग के मालपुए पसंद है.

महाशिवरात्रि के पर्व पर रात को भगवान शिव की पूजा की जाती है.

भगवान शिव की पूजा के समय चंदन के लेप, दही, घी, शहद, चीनी और गुलाब जल का प्रयोग करना उत्तम रहेगा।

बेल के पत्ते महाशिवरात्रि पूजा के लिए बहुत मत्वपूर्ण माने जाते है। ध्यान रखे ये बेल के पत्ते पूजा के दिन नहीं तोड़े जाने चाहिए।

महाशिवरात्रि पूजा सामग्री:-  दीपक, रूई की बत्ती, पवित्र बेल, घी, मोली, कपूर, तांबे का लोटा या कलश, अर्का फूल, भांग और गुलाब जल आदि. ये विशेष सामग्री है जो उपयोग में अवश्य लें.

भगवान शिव के भक्त और शिष्य महाशिवरात्रि का पर्व खूब आनंद के साथ मनाते है.

महाशिवरात्रि के पर्व पर  शिवलिंग पर कमल, शंखपुष्प और बेलपत्र अर्पित करने से आर्थिक तंगी या धन की कमी से निजात मिलती है।

महाशिवरात्रि पर भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए इन मंत्रो का जाप करें: ॐ नमो भगवते रूद्राय, ॐ नमः शिवाय, रूद्राय शम्भवाय भवानीपतये नमो नमः मंत्र का जाप करें..

इस तरीके से चढ़ाए बेल पत्र :- कहते हैं कि शिवलिंग पर हमेशा उल्टा बेलपत्र अर्पित करना चाहिए. बेल पत्र का चिकना भाग अंदर की तरफ यानी शिवलिंग की तरफ होना चाहिए.

किस समय बैठती है विद्या देवी सरस्वती हमारी जुबान पर? जब कुछ भी कहा हुआ हो सकता है सच