महेश बाबू का जन्म 9 अगस्त 1975 चेन्नई, तमिल नाडू में हुआ ।
महेश बाबू एक भारतीय तेलुगू फ़िल्म अभिनेता हैं.
महेश बाबू की अब तक की सभी फिल्मे अच्छी रही हैं और उनके फैंस भी काफी पसंद करते हैं ।
महेश बाबू अभिनेता, निर्माता "रमेश बाबू" के भाई है।
तेलुगू फिल्म ‘अथाडू’ (2005) की शूटिंग के दौरान महेश और नम्रता शादी के बंधन में बंध गये थे।
महेश बाबू प्रोडक्शन हाउस और महेश बाबू एंटरटेनमेंट PVT. LTD. के मालिक है।
महेश बाबू और नम्रता की शादी को एक दशक से ज्यादा समय बीत चुका है, और इनके दो बच्चे है, गौतम व बेटी सितारा।