इस शो में और इससे पहले मलाइका ने यह कहा है कि वह एक बेटी की मां बनना चाहती है.
शो से पहले मलाइका ने कहा था कि वह एक ऐसे परिवार से आती है जहां बहुत सारी लड़कियां है लेकिन उनकी खुद की कोई बेटी नहीं है.
जिसके बाद उन्होंने शो में एक कंटेस्टेंट अंशिका से बात करते हुए भी कहा था कि मुझे एक बेटी चाहिए.
मलाइका ने कहा कि वह एक ऐसी बेटी चाहती है जिसके साथ वह अपना मेकअप शेयर कर सके और अपनी ड्रेस मैच कर सके.
जिसके बाद शो में उनकी साथी जज गीता कपूर ने उनसे कहा कि वह दुआ करती है कि मलाइका जल्द ही एक बेटी की मां बन जाए.
मलाइका ने आगे कहा कि वह अपनी मां बनने को लेकर काफी सीरियस है और वह एक बेटी चाहती है.
यदि वह प्राकृतिक रूप से मां नहीं बन पाती है तो वह एक बेटी को गोद लेगी.
लोग यह चर्चा करने लगे कि मलाइका शायद अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ फैमिली प्लानिंग करने का सोच रही है.