मल्लिका शेरावत एक भारतीय अभिनेत्री ओर एक मॉडेल भी हैं ।
मल्लिका शेरावत हिन्दी फिल्मों मे काम करती हैं ओर इन्होंने हॉलिवुड मे काम किया हैं ।
मल्लिका शेरावत ने अपनी फिल्मी दुनियाँ मे कदम फिल्म "जीना सिर्फ मेरे लिए " से अभिनय की शुरुआत की ।
मल्लिका शेरावत ने जैकी चैन के साथ काम किया है।जो भारत की पहली अभिनेत्री हैं ।
मल्लिका शेरावत को फिल्म मर्डर से एक अलग ही पहचान मिली हियाँ ।
मल्लिका शेरावत ने बॉलीवुड मे अपनी एक अलग ही पहचान बनाई ओर मुकाम हासिल किया ।
मल्लिका शेरावत को बोल्ड अवतार के नाम से भी जाना जाता हैं ।
मल्लिका शेरावत का नाम पहले रीमा था बाद मे मल्लिका रखा ।