कीर्ति सुरेश बनने वाली थीं अजय देवगन की 'वाइफ', बॉलीवुड में डेब्यू के भी थे चर्चे लेकिन..

कीर्ति सुरेश को अजय देवगन स्टारर "मैदान" से हिंदी में डेब्यू करना था। 

लेकिन बाद में बात नहीं बनी.

अमित शर्मा की ये फिल्म मैदान स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म हैं। 

धर्मेंद्र ने अपनी इन दोनों बेटियों को नहीं आने दिया था बॉलीवुड में: क्या था कारण? अब करती है ये काम

इसमे कीर्ति को अजय देवगन की वाइफ का रोल प्ले करना था। 

जो कि फिल्म में पूर्व फुटबॉलर कोच के किरदार में हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार, सिंघम के अपोजिट में कीर्ती काफी यंग हैं। 

लिहाजा कीर्ति सुरेश इस फिल्म का पार्ट नहीं बन सकीं.

तारक मेहता की सोनू ने शेयर किया इंस्टाग्राम पर ऐसा वीडियो : लोग देखते रहे बार बार