हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर को लेकर इस विषय में अब सोनू सूद ने भी अपना बयान जारी किया है.
सोनू सूद पुणे के JITO कनेक्ट 2022 समिट में इस विषय पर बात करते हुए इसे काफी दुखदाई बताया..
सोनू सूद ने कहा कि हमें मिलकर काम करने की जरूरत है. कोरोना काल कभी नहीं भूलना चाहिए.
लोग जिस तरह हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर को लेकर जहर उगल रहे हैं उसे देखकर उनका दिल टूट रहा है.
युवराज सिंह और हेजल कीच ने शेयर की अपने बेटे की पहली तस्वीर और वीडियो: देख फैंस हुए इमोशनल
अभिनेता ने आगे कहा कि हम पिछले ढाई साल से कोरोना की लड़ाई लड़ रहे हैं और अभी भी जारी है ऐसे में हमें मिलकर काम करने की आवश्यकता है.
आज जोर-जोर से विवाद करने वाले लोग उस समय गायब थे.
सोनू सूद ने कहा कि मैं सभी राजनीतिक पार्टियों से अपील करता हूं कि वे देश के लिए एक साथ आए.
हमें देश की बेहतरी के लिए धर्म और जातियों की सीमाओं को तोड़ना होगा.
हमें धर्म और जाति से ऊपर उठकर मानवता के लिए साथ आना होगा.
100 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहकर पहली बार घर आई प्रियंका और निक की बेटी: प्रियंका हुई भावुक