शहनाज कौर गिल यानी पंजाब की कैटरीना कैफ का जन्म 1993 मे हुआ ।
शहनाज कौर गिल को हर कोई कैटरीना कैफ बुलाता था जब वह सिर्फ 17-18 साल की थी ।
इसके बाद से ही शहनाज ने खुद को पंजाब की कटरीना कहना शुरू कर दिया। जिसके बाद से वह इसी नाम से मशहूर हो गईं।
शहनाज सिर्फ एक अदाकारा ही नहीं हैं, बल्कि एक कमाल की गायिका भी हैं।
शहनाज कौर गिल पूरे हिंदुस्तान की कैटरीना कैफ बन गई ।
शहनाज ने मोस्ट डिजाइरेबल वुमन 2019 और 2020 में टॉप 20 में अपनी जगह बनाई थी।
शहनाज को असली पहचान बिग बॉस से मिली। भले ही वह इस रिएलिटी शो की विजेता नहीं रहीं
शहनाज कौर गिल ने अपनी जो पहचान बनाई हैं वो सिर्फ अपने दम पर बनाई हैं ।