सिद्धू मूसेवाला की मौत से जुड़े ये 5 संयोग, जोआपका दिमाग हिला देंगे

सिद्धू मूसेवाला की मौत से महज 2 सप्ताह पहले उनका लेटेस्ट गाना ‘द लास्ट राइड’ यूट्यूब पर रिलीज किया गया था.

1– द लास्ट राइड

लास्ट राइड यानी की अंतिम यात्रा. अब इसे संयोग ही समझिए

अपना अंतिम गाना अंतिम यात्रा गाने के बाद सिद्धु मुसेवाला ने वाकई में अंतिम यात्रा कर ली.

सिद्धू मूसेवाला के गाने ‘द लास्ट राइड’ में कवर पेज पर जो गाड़ी दिखाई जा रही है वह अमेरिकी रैपर Tupac Shakur की है.

2– गाड़ी से जुड़ा सबसे बड़ा कोइंसिडेंस

जिस पर गाने में काफी जगह बखान भी किया गया. और Tupac Shakur की मौत भी बिल्कुल वैसे ही हुई थी जैसे सिद्दू मूसेवाला की हुई.

Sidhu Moose Wala Murder: पिता ने रखी अपने बेटे के लिए सरकार के सामने यह तीन मांगे

कुछ ही समय पहले वाला का एक गाना आया था जिसका टाइटल था ट्रैक 295.

3– ट्रैक 295

यहां भी संयोग ही समझिए कि सिद्दू मूसे वाला की मौत 29 तारीख और 5 वें महीने में हुई है. यानी 29–5.

सिद्दू मूसेवाला का जन्म 11 जून 1993 को हुआ था. 11 जून 2022 को सिद्दू मूसेवाला कुल 29 साल के होने थे.

4– होने वाले थे 29 साल के

लेकिन 29 मई को उनकी हत्या कर दी गई. यानी 29 तारीख और 29 साल उम्र.

कुछ ही समय पहले संपन्न हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में सिद्धु मुसेवाला ने हिस्सा लिया था

5– जहां से लड़ा चुनाव वही हुई मौत

मनसा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से टिकट पाकर उन्होंने चुनाव लड़ा था.

यहां भी संयोग ही समझिए की जिस जगह से चुनाव लड़ा वहीं उनकी हत्या हुई.

सिद्धू मूसेवाला: लगातार मिल रही थी जान से मारने की ध’मकियां तो फिर क्यों हटाई सुरक्षा?