पुष्पा राज यानी अल्लू अर्जुन ने सिर्फ दो साल की उम्र मे ही कदम रखा था फिल्म इंडस्ट्री मे ।
अल्लू अर्जुन ने साल 1985 मे आई फिल्म विजेता मे चाइल्ड एक्टर डेब्यू किया था।
अल्लू अर्जुन को फिल्म आर्या से सबसे बड़ा ब्रेक मिला था ।
अल्लू अर्जुन ने स्नेहा रेड्डी से साल 2011 मे शादी कर ली थी ।
स्नेहा ओर अल्लु अर्जुन की पहली मुलाकात अर्जुन के दोस्त की शादी से हुई थी ।
अर्जुन साउथ की सबसे चर्चित फिल्मी फॅमिली से संबंध रखते हैं ।
अल्लु अर्जुन की फैंस फालोइंग भी काफी अच्छी हैं इस मामले मे ये बड़े स्टार को भी टक्कर देते हैं ।
अल्लु अर्जुन RRRराम चरण के कजिन भाई भी हैं ।