राहुल महाजन इन दिनों स्टार प्लस के नए रियलिटी शो ‘स्मार्ट जोड़ी’ के लिए हेडलाइंस का हिस्सा बने हुए हैं.
लोग तो बस उनकी तीसरी शादी का मजाक बनाने के लिए तुले रहते हैं. स्मार्ट जोड़ी के लेटेस्ट प्रोमो में राहुल भावुक होते हुए नजर आए.
राहुल महाजन ने कहा की मुझे तब बुरा लगता है जब मेरी पत्नी को सब मेरी तीसरी वाइफ कहकर पुकारते हैं.
राहुल महाजन ने कहा कि जब मैं 24 साल का था तो मेरे पिता हमेशा कहते थे कि बेटा शादी करो और खुश रहो.
राहुल महाजन ने अपने पिता को याद कर इमोशनल होते हुए कहा कि उनके पिता हमेशा ही नहीं चाहते थे कि वह खुश रहे.
राहुल महाजन ने 20 नवंबर 2018 को कजाकिस्तान की मॉडल नतालिया इलीनी से शादी की है.
अपने नाजुक रिश्तो के कारण ही राहुल महाजन अक्सर ट्रोल होते रहते हैं.
इन दिनों उनकी शादीशुदा जिंदगी अच्छी चल रही है और वह अपनी पत्नी के साथ ही स्मार्ट जोड़ी में नजर आ रहे हैं.