हिंदी सिनेमा में 90 के दशक के सबसे चहेते अभिनेताओं में शुमार राज बब्बर ने कई हिंदी फिल्मों में बेहतरीन काम किया है.
राज बब्बरके डायलॉग और कलाकारी के लोग इतने कायल है कि आज भी लोग उन्हें काफी ज्यादा पसंद करते हैं.
राज बब्बर ने हिंदी के अलावा पंजाबी सिनेमा में भी एक बड़ा नाम कमाया है.
राजबब्बर साहब लंबे समय से अब बॉलीवुड में एक्टिव नहीं है लेकिन बहुत पंजाबी सिनेमा में अभी भी कभी कबार नजर आ जाते हैं.
एक अभिनेता के अलावा राज बब्बर साहब का एक सफल राजनीतिक कैरियर भी है.
राजबब्बर साहबइंडियन नेशनल कांग्रेस के सदस्य हैं और वह कई बार एमएलए और एमपी भी रह चुके हैं.
राजबब्बर साहबकई सालों तक राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके हैं.
एक नामचीन हस्ती होने के बावजूद राजबब्बर साहब ज्यादा लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं करते.