राकेश बापत एक अभिनेता के साथ एक पेंटर भी है. उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है।
राकेश बापतइसके अलावा वह छोटे पर्दे के सीरियल सात फेरे में भी नजर आ चुके हैं.
राकेश ने फिल्म तुम बिन से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था लेकिन इन दिनों वह मराठी सिनेमा में ज्यादा एक्टिव है.
इनके अलावा राकेश बिग बॉस ऑटीटी और बिग बॉस 15 में भी नजर आ चुके हैं.
राकेश ने साल 2011 में मशहूर अभिनेत्री रिद्धि डोगरा के साथ शादी की थी.
राकेश और रिद्धि लंबे समय तक एक दूसरे के साथ बने रहे थे.
राकेश और रिद्धि ने साल 2019 में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया और तलाक ले लिया.