रणबीर और आलिया की शादी की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए करिश्मा ने लिखा इंस्टाग्राम वर्सेस रियलिटी. कलीरा मुझ पर गिर गया दोस्तों ..!
ऐसा माना जाता है कि शादी में दुल्हन के हाथों जिस पर कलीरा गिरता है उसी की शादी सबसे पहले होती है.
रणबीर और आलिया की शादी में आलिया भट्ट ने जब कलीरा गिराने की रस्म अदा की तो वह जाकर करिश्मा कपूर पर गिर गया.
लोग अब अंदाजा लगाने लगे हैं कि आलिया भट्ट और रणबीर की शादी के बाद अब करिश्मा कपूर की शादी होने वाली है.
फिलहाल सोशल मीडिया पर करिश्मा कपूर की यह तस्वीरें काफी वायरल हो रही है.
करिश्मा कपूर ने पहले 2003 में संजय कपूर से शादी की थी लेकिन 2016 में दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया था.
फिलहाल करिश्मा सिंगल लाइफ इंजॉय कर रही है और वह अपने दो बच्चों के साथ काफी खुश नजर आती है.
बता दें कि करिश्मा कपूर की बेटी का नाम समायरा कपूर है वही बेटे का नाम कियान राज कपूर है.