मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन और अभिनेता अजय देवगन की प्रीवियस लव स्टोरी के बारे में कौन नहीं जानता .
आज रवीना टंडन और अजय देवगन दोनों ही अब अपनी अपनी जिंदगी की राहों पर चल पड़े हैं,
एक समय ऐसा था जब रवीना और अजय एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे.
यह 90 के दशक का शुरुआती दौर था जब बॉलीवुड में चारों तरफ रवीना और अजय की प्रेम कहानी के चर्चे हुआ करते थे.
इन दोनों के बीच में दरार तब पड़ गई जब अजय करिश्मा को डेट करने लगे थे.
करिश्मा ने करीब दो फिल्मों से रवीना को बाहर भी करवा दिया था.
रवीना टंडन में अजय देवगन के बारे में खुलेआम कहना शुरू कर दिया.
उस वक्त रवीना टंडन ने अजय देवगन के बारे में काफी कीचड़ उछाला था.
अजय देवगन ने यह कहा कि ‘उसे इलाज की जरूरत है. ना वह कभी मेरी दोस्त थी, ना ही मैंने उसके साथ कभी कोई प्यार किया.