90 के दशक की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में से एक रवीना टंडन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है.
क्या आप जानते हैं रवीना टंडन दो नहीं बल्कि 4 बच्चों की मां है?
राशा और रणबीर के अलावा रवीना टंडन की दो और बेटियां हैं जिनके नाम छाया टंडन और पूजा टंडन है.
रवीना टंडन अपनी बेटियों पूजा टंडन और छाया टंडन की मां जब बनी तब उनकी उम्र महज 21 साल थी.
उन्होंने दोनों को 1995 में गोद लिया था. आज रवीना टंडन की दोनों बेटियों की शादी भी हो चुकी है
दोनों के बच्चे भी हैं. इस लिहाज से रवीना टंडन अब नानी भी बन चुकी है.
रवीना की बड़ी बेटी पूजा एक इवेंट मैनेजर है जबकि छोटी बेटी छाया एक एयर होस्टेस है.