पटौदी परिवार के दसवें नवाब कह लें या बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर, इनका अंदाज ही सबसे अलग है।
न सिर्फ नवाबी अंदाज में बल्कि अदाकारी में भी इनका जवाब ही नहीं है।l
सैफ अली खान की जिंदगी भी काम फिल्मी नहीं हैं ।
सैफ अली खान ने अपने से 13 साल बड़ी अमृता सिंह से शादी की ।
पटौदी परिवार के सैफ अली खान एकलौते करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं।
सैफ अली खान को पूरी संपत्ति का वारिस मंसूर अली खान पटौदी ने बनाया।
सैफ अली खान की भोपाल में पांच हजार करोड़ की प्रॉपर्टी है। ये प्रॉपर्टी काफी विवादों में हैं।