सलमान खान की दूसरी भाभी सीमा सचदेव खान हैं ।
सीमा सचदेव सलमान के छोटे भाई सोहेल खान की पत्नीहैं ।
सोहेल सलमान के छोटे भाई हैं और उन्होंने साल 1998 में सीमा सचदेव से शादी की थी.
सीमा सचदेव काफी खूबसूरत है और एक केयरिंग पत्नी के रूप में अपनी भूमिका निभा रही है.खान हैं ।
सीमा और सोहेल के दो बेटे हैं जिनके नाम निर्मान खान और योहान खान है.
सीमा लाइमलाइट में रहना इतना पसंद नहीं करती है इसलिए वह अपनी लाइफ को पर्सनल बनाए रखती है.
सीमा के लिए फिल्मों में आना कोई बड़ी बात नहीं हो सकती लेकिन फिर भी वह सादगी से अपना जीवन जीती है.
सीमा दिखने में बेहद खूबसूरत हैं और कई बार फैमिली फंक्शन के दौरान उनकी तस्वीरें वायरल होती है.