बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त का जीवन किसी फिल्म की भांति रहा है.
शायद इसी से प्रेरित होकर अभिनेता रणबीर कपूर ने उन पर फिल्म संजू बनाने का निर्णय ले लिया था.
संजय दत्त एक बार फिर बॉलीवुड में अपना अहम रोल निभा रहे हैं.
इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्मों गुड महाराजा, शमशेरा और पृथ्वीराज के लिए बिजी हैं.
संजय दत्त ने साल 1987 में रिचा शर्मा से शादी की थी.
संजय दत्त ने 1998 में रिया पिलाई से शादी की थी लेकिन 2005 में दोनों अलग हो गए.
रिचा शर्मा की साल 1996 में रिचा शर्मा की ब्रेन ट्यू’मर की वजह से मौ’त हो गई थी.
संजय दत्त के दो बच्चे और हैं. जिनके नाम सहारान दत्त और इकरा दत्त है.