सारा ने न्यू यॉर्क की कोलंबिया यूनिवर्सिटी से अपना ग्रैजुएशन पूरा किया है।
बचपन में सारा का वजन काफी ज्यादा था। उनका वेट करीब 96 किलो था।
सारा को ट्रैवल करना और शॉपिंग करना बेहद पसंद है।
सारा एक स्पॉर्ट्स गर्ल हैं। उन्हें टेनिस खेलना काफी पसंद है।
सारा का अपनी स्टेप मदर करीना कपूर खान से भी अच्छा बॉन्ड है।
करीना ने सारा की डेब्यू फिल्म के लिए उन्हें अपना हेयरस्टाइलिस्ट और मेकअप आर्टिस्ट दिया था।
कहा जाता है कि सारा का अमृता बहुत ध्यान रखती हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो अमृता ने सारा से कह दिया है कि वह अपनी किसी भी फिल्म में बिकीनी नहीं पहनेंगी।