बेहद कम अवस्था में बॉलीवुड में अपना वर्चस्व जमाने वाले सारा अली खान की आज लंबी फैन फॉलोइंग है.
सारा अली खान अभी मात्र 26 वर्ष की है और उन्होंने 2018 में अपना करियर शुरू किया था.
सारा अली खान के यह कहने के बाद लोग उन्हें यह कहकर ट्रोल करने लगे कि वह अपने मामा से शादी करना चाहती है.
रणवीर कपूर करीना कपूर के चचेरे भाई हैं और करीना सेफ की दूसरी पत्नी है इस हिसाब से वह सारा की मां है.
ऐसे में रणवीर कपूर सारा के रिश्ते में मामा लगते हैं.
सारा अली खान का यह बयान सुनकर सोशल मीडिया पर लोग उन्हें काफी ट्रोल करने लगे और कहने लगे कि वह अपने मामा से शादी करना चाहती है?
सारा अली खान रणबीर कपूर का नाम लेते वक्त काफी एक्साइटेड भी लग रही थी
उन्होंने तो यह तो कह दिया कि उनका बस नहीं चलता वरना वह आज ही रणबीर से शादी कर ले!